
आगरा : 1 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर
यूपी के आगरा जिले में एक नामी डॉक्टर को किडनैप कर 5 करोड़ रुपए फिरौती मांगने के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बुधवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया । 1 लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह ने डॉ उमाकांत गुप्ता का अपहरण कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
बुधवार को जगनेर इलाके में उसकी और उसके साथियों की पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया था । हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि बदन सिंह का एक साथी भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसका SN अस्पताल में इलाज चल रहा है । आपको बता दें कि ट्रांस यमुना कालोनी निवासी डॉ उमाकांत गुप्ता का 13 जुलाई को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था ।
जानकारी के अनुसार बदन सिंह ने उन्हें धौलपुर के बीहड़ में रखा था। बदन सिंह इस पकड़ से पांच करोड़ की फिरौती वसूलना चाहता था । 14 जुलाई की रात पुलिस ने बीहड़ से डॉ उमाकांत गुप्ता को मुक्त कराया था।
ये भी पढ़े :-यूपी में बिजली से जुड़ी सभी सेवाएं होंगी ऑनलाइन, भागदौड़ से मिलेगी निजात
डॉ उमाकांत गुप्ता ने खुलासा किया था कि डकैत केशव गुर्जर के गुर्गे बदन सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था । संध्या नाम की युवती ने डॉ गुप्ता को हनी ट्रैप में फंसाया था और फिर बदन सिंह ने उसका किडनैप कर लिया था । पुलिस ने संध्या समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था । हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह पर भी 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
IG रेंज नवीन अरोरा ने बताया कि SSP मुनिराज के नेतृत्व में बुधवार देर रात पुलिस की बदन सिंह और उसके साथी से मुठभेड़ हुई थी । बदन सिंह की मुखबिरी उसके साथियों ने ही की थी। मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह और उसके साथी को जख्मी हालत में एसएन भेजा गया था। बदन सिंह के साथी की पहचान अक्षय राठौर के रूप में हुई।
आरोपी बदन सिंह धौलपुर के थाना कंचनपुर के गांव अब्दुलपुर का रहने वाला था। साल 2017 में डॉ निखिल बंसल अपहरणकांड में भी बदन सिंह ही मुख्य आरोपी था ।