India Rise Special

Agnipath Protest : युवाओं के साथ मजाक कर रही है सरकार :- राकेश टिकैत

हरिद्वार :  देश भर में केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme)का विरोध हो रहा है। आज उत्तराखंड में भी हरिद्वार में अग्निपथ योजना के विरोध में किसानों का पैदल मार्च निकाला गया। इसके साथ भाकियू टिकैत गुट के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लालकोठी से रोड़ीबेलवाला मैदान तक यह मार्च निकाला गया। वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि, ”सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है।”

ये भी पढ़े :- सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड के लोक गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल का हुआ निधन

प्रदेश में जारी किया गया अलर्ट

अग्निपथ योजना को लेकर होने वाले प्रदर्शन को लेकर प्रदेश में अलर्ट जरी किया गया है. वही खुफिया विभाग की टीम इंटरनेट पर पैनी नजर रखे हुए है. थाना कोतवाली पुलिस को भी पूरी तरह से चौकसी बरतने की सख्त हिदायत दी गई है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत भी अधीनस्थों से अपडेट ले रहे हैं।

देशभर में जारी है विरोध

अग्निपथ योजना का देश भर में छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस साथ ही उत्तराखंड में प्रदर्शनकारियों ने आवाज बुलंद की है. जिसके चलते उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ में छात्रों ने जहां सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया, वहीं शुक्रवार को हल्द्वानी-नैनीताल में हुए बवाल के बाद पुलिस को युवाओं पर लाठचार्ज तक करना पड़ा। प्रदेश में हो रहे विरोध को देखते हुए जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े :- यूपी: मुलायम सिंह के करीबी रहे रामदर्शन ने थामा BJP का दामन

इंटरनेट मीडिया पर रखी जा रही नजर

एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की, ”एलआइयू पूरी तरह से एक्शन में आ गया है। हरिद्वार शहर से लेकर देहात तक अग्निपथ योजना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। युवा वर्ग के रुख पर विशेष फोकस बना हुआ है और कोई युवा संगठन विरोध का एलान तो नहीं कर रहा है, इस पर भी पैनी निगाह रखे हुए है। हालांकि अभी तक हरिद्वार शहर में विरोध की बात सामने नहीं आई है, लेकिन देहात में विरोध की गूंज सुनाई दे सकती है। इसलिए देहात क्षेत्र पर विशेष नजर बनी हुई है। राजपत्रित अफसरों को भी क्षेत्र में सक्रिय बने रहने के लिए कहा गया है।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: