
अग्निपथ योजना : बिहार के इतने जिलों में ठप हुई इंटरनेट सुविधा …
पटना : अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) के चलते तीनों से देश के कई राज्यों में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सुविधा पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके चलते सोमवार से 15 जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया प्लैटफार्म पर तस्वीरें, वीडियो या संदेश नहीं भेजे जा सकेंगे। हालांकि रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य सरकारी सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होंगी। इसके साथ सभी जिलों को अगले कुछ दिनों तक विशेष सतर्कता और सख्ती बनाए रखने को कहा गया है।
ये भी पढ़े :- नेशनल हेराल्ड मामला : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से आज फिर ईडी करेंगी पूछताछ
पुलिस प्रशासन ने दर्ज किये 145 मामले
आक्रोशित युवाओं द्वारा बीते तीन दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी तथा तोड़फोड़ को लेकर प्रदेश में 145 मामले दर्ज किये गये है. इसके साथ ही 804 अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गयी है। वही पुलिस मुख्यालय, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने वाले लोगों को उकसाने वालों की पहचान की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अराजक तत्वों के चरित्र सत्यापन में प्रतिकूल टिप्पणी भी की जाएगी। इसके साथ ही पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह इन घटनाओं पर बोलते हुए कहा है कि, ” दानापुर और मसौढ़ी स्टेशनों पर हुई घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इससे सार्वजनिक संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ। मामले में 12 एफआइआर की गई है। 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने दिए संकेत, इस जनपद का नाम होगा आर्यमगढ़
इन जिलों में बंद हुई इंटरनेट सुविधा
बिहार(bihar) के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई थी। रविवार को पाचं और जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया गया। अब कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया, शेखपुरा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।