अग्निपथ योजना : तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने ट्रेन को किया आग के हवाले
ब्रेकिंग
तेलंगाना : अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद से देश के युवा बौखला उठे हैं। इस योजना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है। ऐसे में देश के कोने – कोने से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। तेलंगाना में भी प्रदर्शन जारी है। जहां प्रदर्शनकारियों ने विरोध में तोड़फोड़ करने के साथ – साथ सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन एक ट्रेन में आग भी लगा दिया है।
#WATCH बिहार: प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी।
पुलिस ने बताया, "4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया।" pic.twitter.com/aP16fYuEb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
बता दें, बिहार से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। युवाओं में आक्रोश इस कदर बढ़ गया है उन्होंने जानकारी दे रहे पुलिस वाले का फोन छीन लिया। पुलिस के मुताबिक, 4-5 डिब्बों में आग लगी है।