India Rise Special
दो साल बाद एक बार फिर से माध्यमिक स्कूलों में पकेगा मिड – डे मील
शिमला। विश्व भर में फैली महामारी कोरोना के चलते रोकथाम के लिए हिमाचल सरकार ने स्कूलों प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान के तहत विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन वितरण का नियम जारी किया था।
एक मार्च से एक बार फिर से प्रदेश के विद्यालयों में दोपहर का भोजन वितरित किये जाने की शुरुआत की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा. पंकज ललित की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए बताया कि, ” दो साल बाद स्कूलों में मिड-डे मील दोबारा से शुरू किया जा रहा है। हालांकि बीच में सरकार ने कई बार स्कूलों को खोला, लेकिन मिड-डे मील को बंद ही रखा था। अब तक विद्यार्थियों को राशन ही मुहैया करवाया जा रहा था। निर्देश में कहा गया है कि मिड-डे मील तैयार करने के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।”