India Rise Special

राशन के बाद उत्तराखंड में सब्जियों पर गिरी महंगाई की गाज, जानिए बाजार के दाम?

हल्द्वानी। लगातार बढ़ती जाती महंगाई ने पहले से ही आम आदमी की कमर तोड़ रखी है और अब सब्जियों के बढ़े दामों ने भी रसोई का बजट हिला दिया है। पेट्रोल , राशन के बाद अब सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है।

 

कारोबारियों की माने तो उनका कहना है कि, ” दालों को छोड़कर सभी खाद्य पदार्थों के दाम में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। महंगाई का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। जिस सामान को ग्राहक पहले किलो के हिसाब से खरीदते थे। अब वह आधा किलो में आ गए हैं। खासकर मसालों के दाम हर माह बढ़ रहे हैं। खड़े मसाले के दाम 50 रुपये, धनिया 30 रुपये, मिर्च 15, साबूत हल्दी पांच रुपये और रिफाइंड के दाम पांच रुपये बढ़ चुके हैं।”

 

इसके साथ ही यदि सब्जी की बात करें तो सभी सब्जियों में  10 से 15 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। 10 दिन पहले 20 रुपये किलो बिक रही गोभी अब 40 रुपये किलो है। टमाटर 30 से बढ़कर 40, प्याज 25, कद्दू 20 व भिंडी 60 से 65 रुपये किलो तक बिक रही है। आढ़ती केशवदत्त पलडिय़ा के अनुसार सब्जियों की आवक कम होने से सब्जियों के दामों में उछाल आ रहा है।

 

मसाले व राशन के रेट

 

मसाला पहले अब

 

धनिया 107 140

 

मिर्च 175 190

 

साबूत हल्दी 105 110

 

जीरा 150 250

 

रिफाइंड 165 175

 

अचार 85 92

 

बासमती 85 89

 

खड़े मसाले 850 900

 

बेलवाल भोग आटा 270(10 किलो ग्राम) 275

 

(नोट- आटा छोड़ अन्य सामान के रेट प्रतिकिलो में हैं। कारोबारियों से बात कर रेट दिए हैं)

 

फुटकर सब्जियों के दाम

 

सब्जी पहले अब

 

गोभी 20 40

 

टमाटर 30 40

 

प्याज 20 25

 

कद्दू 12 20

 

भि‍ंंडी 55 60-65

 

बीन 60 70

 

लौकी 15 20

 

तुरई 30 40

 

अदरक 40 60

 

आलू 10 15

 

शिमला 25 35

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: