
पीएम मोदी ने किया निर्माणकर्ताओं का सम्मान, अपने हाथों से श्रमिकों पर की पुष्पवर्षा
दिल्ली। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर पीएम ने जनता को सौंपा। जिसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर पीएम ने लोगों को सम्बोधित किया और इसके साथ ही उन्होने परिसर में पौधारोपण भी किया। इसके बाद पीएम ने काशी विश्वनाथ के नवीनीकरण में योगदान देने वाले श्रमिको का सम्मान किया।
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ के पूरे परिसर में पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया। इसके बाद पीएम ने श्रमिको का सम्मान करते किया है। पीएम मोदी ने सभी श्रमिको के ऊपर अपने हाथों से पुष्प वर्षा की है, जिनकी मेहनत से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को नया रूप मिल पाया है, पीएम मोदी उन श्रमिकों को कभी नहीं भूल सकते। पुष्प वर्षा के साथ पीएम मोदी श्रमिको से वार्तालाप करते भी नजर आए।
इसके साथ ही पीएम ने सभी श्रमिको के साथ बैठकर तस्वीरें भी खिंचवाई है। इस दौरान श्रमिको ने जोर से हर – हर महादेव के नारे लगाए है। इस दौरान पुरोहितों ने उन्हें भेंट भी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम मंदिर का एक स्वरूप भी उन्हें भेंट किया।