![](/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211209_140722-546x470.jpg)
ग्रैंड रिसेप्शन के बाद जानिए कहां हनीमून मनाएंगे कैट और विक्की
दिल्ली। लम्बे समय से विक्की कौशल और कैटरीना की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। आज 9 तारीख को दोनों अग्नि के सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। खबरें है कि शादी के बाद अभिनेता और अभिनेत्री लोगों को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले है , इसके साथ ही जिसके लिए उनके फैन्स जानने को बेकरार है कि ये दोनों हनीमून के लिए कहां जाने वाले है। वो जगह का भी खुलासा हुआ है।
यहाँ मनाएंगे विक्की और कैट हनीमून
अगर आपको भी कैट और विक्की के हनीमून डेस्टिनेशन जल्दी थी तो आपको बता दे कि विक्की और कैटरीना अपने हनीमून पर मालदीव जाने वाले है। हालांकि , उनकी काम और शूटिंग के चलते हनीमून में देर हो सकती है।
यहां होगा भव्य रिसेप्शन
एक समाचा पत्र के मुताबिक, कैट और विक्की मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में अपना भव्य रिसेप्शन मनाने वाले है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को होने वाले ‘हल्दी’ समारोह के बाद, गुरुवार को विक्की सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर अपनी बारात लेकर कैटरीना से विवाह की रस्में पूरी करने के लिए पहुंचेंगे।