
कमान संभालने के बाद बोले नए जिलाधिकारी, कहा- बेहतर प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता होगी
‘लखनऊ को बेहतर प्रशासन देना ही मेरी प्राथमिकता’
लखनऊ: ‘राजधानी में जिलाधिकारी के पद पर रहकर काम करना एक चुनौती तो है ही लेकिन बड़ी बात ये है कि मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेरी कोशिश रहेगी कि यहां विकास को लेकर जो भी योजनाएं और कार्यक्रम हैं, धरातल पर पहुंचे। लखनऊ को भुगौलिक स्थिति से मैं वाकिफ हूं। हम सही दिशा में और सरकार की मंशा के अनुरूप काम करेंगे। चुनौतियां अलग हैं, समाधान भी अलग होंगे। लखनऊ को बेहतर प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता होगी।’ यह कहना है लखनऊ के नए जिलधिकारी सूर्यपाल गंगवार का। दरअसल, बुधवार को सूर्यपाल गंगवार ने कार्यभार ग्रहण किया और डेली इनसाइडर से खास बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला।
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: BSP की स्टार प्रचारक की लिस्ट से सतीश मिश्रा का नाम गायब
‘लखनऊ को बेहतर प्रशासन देना ही मेरी प्राथमिकता’
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में शासन की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराना ही मेरा उद्देश्य रहेगा। पब्लिक की समस्याएं का निस्तारण करना और उन्हें यकीन दिलाना की हम उनके लिए ही कार्य कर रहे हैं, ये मेरी प्राथमिकता है। जनता की समस्याओं पर हमारी टीम रिस्पोंड करे, ऐसा सिस्टम डेवलप करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने बताया, ‘इससे पहले मैं लखनऊ में एमडी मध्यांचल रहा हूं। जियोग्राफी के एंगल से मैं राजधानी को जनता और समझता हूं। लेकिन, जिलाधिकारी की जिम्मेदारियां भिन्न होती हैं और काफी बड़ी होती हैं। मैं अपनी टीम के सहयोग से ये सुनिश्चित करूंगा कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करूं।’