सोनिया गाँधी के बाद प्रियंका गाँधी भी हुई कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिये दी जानकारी
लखनऊ : सोनिया गाँधी(Sonia Gandhi) के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) भी कोविड संक्रमित(covid infected) पाई गयी है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,‘मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. कोरोना के हल्के लक्षण हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.” आपको को बता दे कि, प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ यात्रा में कटौती कर दिल्ली(Delhi) लौट आई थीं. जिसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, इसके बाद वह भी कोरोना संक्रमित पाई गईं. प्रियंका ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है.
गौरतलब है की प्रियंका गाँधी दो दिवसीय यात्रा के लिए लखनऊ गयी थी, जिसके बाद वे बुधवार की रात दिल्ली वापस आई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. प्रियंका गांधी भी उनके संपर्क में आईं थीं, जिसके बाद वो लखनऊ से वापस दिल्ली लौटी. अब उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़े :-चारधाम यात्रा : केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब तक 103 घोड़े और खच्चरों को हो चुकी मौत, जानिए क्या है वजह ?
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया था और 2024 आम चुनावों के लिए पार्टी में नई जान फूंकने की उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. बीते विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. वहीं कपिल सिब्बल के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस का इस प्रदेश से कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है. सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.