पीएम मोदी के बाद उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत की सुरक्षा में चूक, सभा के दौरान एक शख्स ने किया चाकू से हमला
उत्तराखंड। हाल ही में पंजाब में पीएम की रैली के दौरान सुरक्षा में लापरवाही के चलते देश के पीएम को घण्टों तक जाम में खड़े रहना पड़ा और इतना ही नहीं कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में जब एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत सभा में पहुंचे थे, ऐसे उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही साफ देंखने को मिली। जिसकी वजह से काशीपुर से आए एक शख्स ने चाकू से पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला कर दिया। ऐसे घटना से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।
कार्यकर्ताओं जल्दी से उस हमलावर को पकड़ा और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई , मौके पर आई पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिलीप सिंह कुंवर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर चाकू लहराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।”