टी20 विश्व कप में पाक की जीत के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दिया विवादित बयान , भारत को लेकर कह दी ये बात
पाकिस्तान। दुबई में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हटा दिया । 29 साल का रिकॉर्ड कल टूट गया। भारत के खिलाफ मिली जीत पाकिस्तान के लिए सच में बड़ी खुशी की बात है। पर ऐसे जश्न के आलम में पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भारत के खिलाफ विवादित बयान दे डाला है।
वीडियो में पाकिस्तानी टीम को दी बधाई
शेख रशीद ने अपने द्वारा जारी किए गए वीडियो उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जीत पर खुशी जताई है और कहा आज पाकिस्तान की टीम ने जो किया उसे सलाम करता हूँ । इस जीत का इंतजार पूरे वतन को लंबे समय से था। आज पाकिस्तान ने अपना लोहा मनवाया है।
ऐसे मनाए लोग जश्न
इसके आगे बोलते हुए उन्होंने वीडियो में कहा कि, “मुझे अफसोस है कि यह पहला भारत-पाकिस्तान मैच है, जिसे मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक से कह दिया है कि आज वो सड़कों से कंटेनर हटा दें क्योंकि आज लोगों को पूरा हक है जश्न मनाने का।”
शेख ने दिया विवादित बयान
‘इसके बाद उन्होंने वीडियो में कुछ ऐसा बोला जो बहुत ज्यादा शर्मनाक था। शेख रसीद ने वीडियो के अंत में कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से वो विवादों में फंस चुके है । उन्होंने कहा कि, “‘हमारे लिए फाइनल आज ही था, जो हमने जीत लिया। आज पूरे विश्व के मुसलमानों की दुआएं हमारे साथ थीं, यहां तक कि हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात भी हमारी टीम के साथ थे और हम जीत गए। सारी इस्लाम को फतह मुबारक हो।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही इसपर लोगो का गुस्सा फूट रहा है। लोग कमेंट में अपनी भड़ास निकाल रहे है।