पाक से मिली हार के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों पर हमला, लगे “तुम पाकिस्तानी हो” के नारे
पंजाब । कल दुबई में खेले गए टी20 पाक आए भारत मुकाबले में भारत को मिली हार के बाद फैन्स में दुःख और गुस्सा दोनों ही देंखने को मिल रहा है। लेकिन इसके साथ पंजाब से ऐसी खबरें आ रही है कि वहां के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कुछ कश्मीरी छात्रों के साथ ये कहते हुए मारा पीटी की “तुम पाकिस्तानी हो”। वही अगर कश्मीरी मीडिया रिपोर्ट्स की माने हमलावर छात्रों में उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर छात्र शामिल है। यह हमला छात्रावास के कमरों में हुआ है। यह पूरी वारदात पंजाब के संगरूर में भाई गुरु दास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कई छात्रों पर किया गया।
हमले में यूपी व बिहार के छात्र है शामिल
बताया ये भी जा रहा है कि हमलावर छात्रों ने हमले का फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम भी किया है। हॉस्टल में रहने वाले कश्मीरी छात्रों पर रॉड और लाठियों से हमला किया गया। कश्मीरी मीडिया के अनुसार भाई गुरु दास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग छात्र आकिब के दिये गए बयान के हिसाब से उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ छात्रों ने रॉड से उनके कमरे में घुसकर उन पर हमला किया। इस हमले कुल छः कश्मीरी छात्रों के जख्मी होने की खबर है।
हमले पर कश्मीरी छात्रों का बयान
आपको बता दें उसी कॉलेज के एक अन्य छात्र शोएब ने कहा, ‘हम अपने छात्रावास के कमरों में थे जब हमने बाहर से कुछ शोर सुना। हम देखने गए कि क्या हो रहा है और दूसरे ब्लॉक में कुछ लोगों ने कश्मीरी छात्रों पर हमला करते देखा। उन्होंने कमरों की खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे और लगातार ‘तुम पाकिस्तानी हो’ के नारे लगा रहे थे।” उन्होंने कहा, “हमने खुद को अपने कमरों में बंद कर लिया।” इसके अलावा एक अन्य छात्र ने बताया कि, “स्थानीय पंजाबी हमारे बचाव में आए। उन्होंने हमें इन हमलों से बचाने की कोशिश की।”