मुख्तार के भाई के बाद बेटे की सपा में जाने की अटकलें तेज, अंसारी के बेटे का यूथ के बीच काफी दबादबा
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई के सपा में प्रवेश लेते ही काफी सारे राजनीतिक दल अब यह भी सोच रहे हैं कि क्या पता आगे चलकर मुख्तार अंसारी भी सपा पार्टी में मिल जाए।
लखनऊ : हमेशा ही माना जाता है कि राजनीति में कब कोई किसका भाई बन जाए तो कब कोई किसका दुश्मन यह किसी को भी नहीं पता। अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई को सपा पार्टी में प्रवेश मिला है। पर अब अटकलें लगाई जा रही है कि ऐसा भी हो सकता है कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का भी सपा में प्रवेश हो जाए।
दरअसल, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई के सपा में प्रवेश लेते ही काफी सारे राजनीतिक दल अब यह भी सोच रहे हैं कि क्या पता आगे चलकर मुख्तार अंसारी भी सपा पार्टी में मिल जाए। लेकिन काफी सारे राजनीतिक धुरंधरों का यह कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मुख्तार अंसारी की काफी बुरी छवि लोगों के सामने बनी हुई है जो कि इस विधानसभा चुनाव में सपा की छवि पर असर डाल सकती है।
पर उसी की जगह माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के सपा में आने की संभावनाएं हो सकती हैं । बता दे कि अब्बास अंसारी का युथ के बीच में काफी पहले से दबदबा देखा जा रहा है। बता दे कि पिछली बार बसपा से अब्बास अंसारी ही थे जिन्होंने सपा पार्टी के सुधाकर सिंह को कड़ी टक्कर दी थी।
यह भी पढ़ें: यूपी के शामली में हुई गठवाला खाप की पंचायत, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रखी अपनी बात