20 मई के बाद सभी छात्रों की शुरू होगी ऑनलाइन क्लासेस
कोरोना काल के बीच यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग के दौरान ये निर्णय लिया गया है कि 20 मई के बाद से बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी स्तर के शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी।
हालांकि इस वर्चुअल बैठक में अभी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है लेकिन अनुमान है कि 20 मई के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं परीक्षाओं को लेकर कोई अहम निर्णय ले सकता है। बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं को मिलाकर कुल 56 लाख से ज्यादा की संख्या में बोर्ड स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं ऐसे में अब तक इन सभी छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जानकारी पाने के लिए छात्र यूपीएमएसपी (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर विज़िट करते रहें।
यह भी पढ़ें : यूपी के गांवों में हमलावर हुआ कोरोना, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की टीमें बढ़ाने के निर्देश
कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव जय शंकर दुबे ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड के स्कूलों में दूरदर्शन, ई-ज्ञान गंगा, यू ट्यूब चैनल और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पठन-पाठन को और व्यवस्थित किया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई की जिम्मेदारी डीआईओएस की होगी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। यदि शिक्षक को कोरोना संक्रमण या पोस्ट कोविड संबंधी समस्या हो तो प्रधानाध्यापक संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे। संक्रमित शिक्षकों या विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए बाध्य न किया जाए।
शिक्षकों को बुलाने के बारे में कुलपति लेंगे निर्णय
विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में शिक्षकों को परिसर में बुलाने का निर्णय कुलपति या प्रधानाचार्य लेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों या छात्रों के कोविड-19 से संक्रमित होने या निगेटिव होने के बाद अन्य चिकित्सकीय दिक्कतों के कारण पठन-पाठन जारी करने का निर्णय कुलपित, विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य ले सकेंगे। समूह ‘ख’, ‘ग’ व ‘घ’ के कर्मचारी रोस्टर के मुताबिक ही विवि या महाविद्यालय आएं।