लारा दत्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीएमसी ने उनके घर पर ये कार्यवाही
देश में अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी कोरोना वायरस के चपेट में आता ही रहता है। इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। जिसके बाद बीएमसी (BMC) अधिकारियों ने उनके घर को सील कर दिया है। क्योंकि उन्होंने उस एरिया को ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ घोषित किया है। इसी के साथ बीएमसी ने उनके घर के बाहर पोस्टर भी चिपकाए हैं।
कोरोना पॉजिटिव हुईं अभिनेत्री लारा दत्ता
बता दें कि लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी और सेलिना जेटली के बच्चों के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को कैप्शन में लिखा है कि, ”तब और अब !! 4 से 10 और ये दो सुंदर मकड़ियां अभी भी इसे हिला रही हैं!!!. आपकी मकड़ी लड़की आपको याद करेगी!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं @winstonjhaag and @viraajjhaag!! आप जीवन भर झूलते रहें!! अच्छा किया मां और पिताजी! @celinajaitlyofficial #24मार्च”।