
कानपुर और कन्नौज के बाद अखिलेश के एक और करीबी पर छापा
ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यत्र अखिलेश यादव के करीबी
मेरठ: कानपुर और कन्नौज के बाद अब आयकर विभाग ने नोएडा में बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची है। बिल्डर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा और आगरा समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यत्र अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले अखिलेश के बेहद करीबियों में शामिल पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के आवास समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा था।
वहीं कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापा मारकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 200 करोड़ रुपये नकद बरामद किया था। इसके अलावा 25 किलो सोने की सिल्लियां बरामद हुई थीं। सोना मिलने के बाद मामले की जांच डीआरआई ने अपने हाथों में ले लिया था। जिसमं जांच करते हुए डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।