
ज्ञानवापी और शाही ईदगाह के बाद जौनपुर की इस मस्जिद को लेकर विवाद शुरू….
प्रदेश में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मथुरा की साइटिका का विवाद थमा नहीं है कि एक और नया विवाद शुरू हो गया है
जौनपुर: प्रदेश में अभीज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मथुरा (mathura)की शाही मस्जिद को लेकर विवाद शांति नहीं हुआ कि अब एक नया मस्जिद विवाद जौनपुर आ पहुंचा है। जौनपुर (jaunpur)की अटाला मस्जिद (atalamosque)का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर मस्जिद से मंदिर होने के साक्ष्य मिटाने का दावा किया है।
मौसम विभाग ने बिहार में जारी किया यलो अलर्ट, जताई तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश संभावना
आपको बता दें कि वीडियो में दावा किया गया है कि अटाला मस्जिद के उत्तरी गेट की बालकनी को पर्दे से ढककर दीवारों के पत्थरों को ग्राइंडर से चिकना किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अटाला मस्जिद भी मंदिर है जिसका साक्ष्य मिटाया जा रहा है। आपको बता दें कि या वीडियो अश्वनी उपाध्याय नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर जौनपुर डीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच कराने की मांग की है।
यूपी: बजट सत्र के आखिरी दिन CM योगी के निशाने पर रहे अखिलेश
गौरतलब है कि प्रदेश में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मथुरा की साइटिका का विवाद थमा नहीं है कि एक और नया विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई आयोजन ने पोस्ट किया कि मस्जिद का निर्माण अटाला देवी के मंदिर को तोड़कर किया गया है। मस्जिद में जो पत्थर लगे हुए मंदिर होने की गवाही देते हैं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय द्वारा सोमवार को एक ट्वीट किया गया इसमें कहा गया कि किसी शख्स द्वारा या वीडियो उनको भेजा गया है।
इस मामले को लेकर शिक्षा मित्र बृजेश यदुवंशी बताते हैं कि मस्जिद की मीनारों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यहां मंदिर रहा है। लेकिन इतिहास की किताब में इस बात का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अटाला देवी नाम की किसी भी देवी का जिक्र किसी भी प्राणी किताब भी नहीं है मस्जिद के निर्माण में जिन पत्थरों का उपयोग हुआ है वह बौद्ध शासनकाल की इमारतों का है।