![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-07T171420.129.jpeg)
बैंगलुरु के बाद गुरुग्राम के शो से भी हटाया गया स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी नाम, जानिए क्या है वजह ?
दिल्ली। स्टैण्ड – अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बैंगलुरु में उनके शो कैंसल होने के बाद अब गुरुग्राम में होने वाले शो उनका नाम हटा दिया गया है। सोमवार को जब पुलिस प्रशासन को फारूकी के होने वाले शो की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत फारूकी के शो को रद्द करने की मांग उठाई। इस मामले को तूल पकड़ता देख आयोजको ने मुनव्वर की कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘लोगों की सुरक्षा’ को देखते हुए फारूकी परफॉर्म नहीं करेंगे।
आईटी हेड ने दर्ज की थी शिकायत
दरअसल , इस मामले की शिकायत बीजेपी के हरियाणा के आईटी हेड अरुण यादव ने दर्ज कराई थी। गुरुग्राम पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “फारूकी का नाम प्रमोशनल पोस्टर्स से पहले ही हटा दिया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने कहा कि ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और कार्रवाई करने से पहले शिकायत के बारे में आयोजकों और मॉल अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।‘
शिकायतकर्ता ने कही ये बात
गुरुग्राम में आयोजित होने वाले मुनव्वर फारूकी के शो की शिकायत करने वाले आईटी हेड अरुण यादव ने शिकायत की वजह साझा करते हुए कहा कि ‘फारूकी ने लगातार लाइव परफॉर्मेंसेस और शोज में हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। हम उन्हें गुरुग्राम कॉमेडी शो में परफॉर्म करने की इजाजत नहीं देंगे।‘