Entertainment

आखिर नंगे पांव मुंबई क्यों पहुँचे साउथ अभिनेता राम चरण, वजह जान फैन रह जाएगें दंग

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की नई रिलीज RRR, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की सह-अभिनीत, बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। जिसने अपनी रिलीज़ के केवल 10 दिनों में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

 

 

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के साथ ही तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। वहीं RRR की इस बड़ी सफलता के बीच, राम चरण को मुंबई हवाई अड्डे से नंगे पैर बाहर निकलते हुए देखा गया। वीडियो पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद फैंस चरण की सादगी से खासे प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।

 

 

जानकारी के अनुसार  एक यूजर ने बताया कि राम चरण हमेशा से अय्यपा स्वामी के भक्त रहे हैं और वह कई सालों से ‘माला’ के साथ मंदिर जाते रहे हैं। जिसे अयप्पा माला कहा जाता है। अयप्पा माला पहनना दरअसल एक साधना का हिस्सा है। इस दौरान भक्त काले कपड़े पहनते हैं। छोटे रुद्राक्ष से बनी माला पहनते हैं और नंगे पैर चलते हैं। ये साधना लगातार 41 दिनों तक चलती है और इस दौरान भक्त सिर्फ शाकाहारी भोजन करते हैं।

 

 

वहीं ये साधना पूरी होने के बाद भक्त केरल स्थित सबरीमाला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर जाकर इस अनुष्ठान का समापन करते हैं। राम चरण बीस साल की उम्र से इस अनुष्ठान का पालन करते आ रहे हैं। वह इस अनुष्ठान का पालन साल में दो बार पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं। इस दौरान वह माथे पर चंदन भी लगाए रहते हैं।

 

गौरतलब है कि हिंदी में, RRR ने 10 दिनों में 184.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब यह 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।

 

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: