यूपी में अलीगढ़ के बाद अब इस जगह का नाम भी बदल सकता है, डीएम ने भेजा प्रस्ताव
यूपी में गांव की सरकार बनने के बाद अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़', मैनपुरी का नाम 'मयन नगरी' और फीरोजाबाद का नाम 'चंद्रनगर' करने का फैसला लिया गया है। अब उन्नाव के जिलाधिकारी ने प्रस्ताव भेजा है।
लखनऊ : यूपी में योगी की सरकार बनने के बाद लगातार शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं। इलाहाबाद का नाम ‘प्रयागराज’ होने के बाद से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। बता दें कि इलाहाबाद के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले जा चुके हैं। पहले इलाहाबाद जंक्शन को ‘प्रयागराज जंक्शन’, तत्पश्चात ‘इलाहाबाद सिटी स्टेशन’, ‘रामबाग’ और ‘इलाहाबाद छिवकी स्टेशन’ का भी नाम बदला गया था।
साथ ही प्रयागराज घाट का नाम बदलकर ‘प्रयागराज संगम’ कर दिया गया था। इसके बाद फैजाबाद जिले का नाम बदल कर ‘अयोध्या’ कर दिया गया। सबसे पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया था। इसके बाद मुगलसराय तहसील का नाम भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया था।
यूपी में गांव की सरकार बनने के बाद अलीगढ़ का नाम ‘हरिगढ़’, मैनपुरी का नाम ‘मयन नगरी’ और फीरोजाबाद का नाम ‘चंद्रनगर’ करने का फैसला लिया गया है। अब उन्नाव के जिलाधिकारी ने प्रस्ताव भेजा है। उल्लेखनीय है कि उन्नाव की मियागंज ग्राम पंचायत में ही ब्लाक मुख्यालय भी है। साल 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां जनसभा में घोषणा की थी कि अगर सरकार बनी ताे मियागंज का नाम बदलकर ‘मायागंज’ कर दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली।
जिस पर क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने 31 जुलाई को जिलाधिकारी को पत्र लिखा। जिसमें मियागंज का पुराना नाम भूपतिखेड़ा था बताया अब इसे मायागंज करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने विधायक के पत्र पर बीडीओ और SDM से आख्या मांगी थी।
यह भी पढ़ें: राज्य सरकार ने लिया शिक्षा विभाग के 4000 रिक्त पदों को भरने का फैसला