
बिहार के मुजफ्फरपुर में मिलावटी शराब का पर्दाफाश, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी अंतर्गत आश्रम घाट क्षेत्र में छापेमारी में पुलिस ने मिलावटी शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मिलावटी शराब, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर पाइप समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। वही छापेमारी के दौरान भागते आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, इस दौरान पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान उसी इलाके के अर्जुन सहनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में बोलते हुए कहा कि, अर्जुन सहनी के दो मंजिला मकान के सीढ़ी वाले कमरे से मिलावटी शराब कई गैलन में जब्त की गई। वहां से गैस चूल्हा, रेगुलेटर पाइप, गैस सिलेंडर आदि कई सामान भी जब्त किए गए। सिकंदरपुर ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि, ” गिरफ्तार आरोपितों के पूछताछ में और कई धंधेबाजों के नाम सामने आए है। इसमें फरार होने वालों में अर्जुन सहनी पत्नी और मुशहरी तरौरा के रवि राय समेत अन्य को भी आरोपित किया गया है।”