उत्तराखंड के इन विद्यालयों में लगेगी किशोरों को वैक्सीन
उत्तराखंड । देश के सभी राज्यों में 3 जनवरी से किशोरों के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। जिसके चलते उत्तराखंड 5 हजार से ज्यादा किशोरों ने एक दिन में वैक्सीनेशन करवाया है। इसको लेकर अलग अलग जगह विद्यालयों में वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था भी की गई है।आज 46 केंद्रों में 8419 किशोरों को वैक्सीन लगने वाली है। आइए जानते है किन विद्यालयो को बनाया गया है वैक्सीनेशन सेंटर…..
ओखलकांडा: राउमावि सुरंग, राइंका पैटना, राइका भद्रकोट, राइंका अधोड़ा, राइंका डालकन्या
पदमपुरी: राइंका पहाड़पानी, चौरलेख
भीमताल: जीआईसी मंगोली, खुर्पाताल, हैड़ाखान, चाफी, केंद्रीय विद्यालय भीमताल,
रामगढ़: जीजीआईसी तल्ला रामगढ़, जीआईसी मौना, ढोकाने
बेतालघाट: जीआईसी रतिघाट, बेतालघाट, हल्सो कोरड़
कोटाबाग: जीआईसी बजुनियाहल्दु, राउमावि देवीरपुरा, चांदपुर,
मोटाहल्दू: आदर्श इंटर कॉलेज संजय नगर, जीआईसी हल्दूचौड़, जीएचएस हिम्मतपुर चौंवाल, शेमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा,
जीआईसी किशनपुर, जीएचएस लामाचौड़, जीएचएस नवारखेड़ा, जीएचएस फूलचौड़, जीआईसी प्रेमपुर लोश्यानी, सेंट लॉरेंस स्कूल, जीआईसी लामाचौड़, जीएचएस देवलचौड़, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
हल्द्वानी: आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी, जीआईसी राजपुरा, जीजीएचएस राजपुरा
रामनगर: एमबी इंटर कॉलेज रामनगर, जीआईसी छोई, सरस्वती शिशु मंदिर छोए, जीआईसी क्यारी, जीआईसी टेरा, जीआईसी जस्सागांजा
बैलपड़ाव: जीआईसी चिल्किया, गार्डन पब्लिक स्कूल गौजानी, जीआईसी गौजानी, एसजी स्कूल रामपुर टांडा