यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, डीके ठाकुर, विजय मीणा को मिली नई जिम्मेदारी
कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर कमिश्नर विजय मीणा को अब नए पद से नवाजा गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात को 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें पिछले करीब 4 महीने से प्रतीक्षारत रखे गए लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर कमिश्नर विजय मीणा को अब नए पद से नवाजा गया है।
बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर को पुलिस हेड क्वार्टर अटैक आईपीएस ध्रुव कांत ठाकुर विजय सिंह मीणा का नाम शामिल है डीके ठाकुर के डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड के पद पर और विजय सिंह मीणा को एडीजी विशेष जांच प्रकोष्ठ के पद पर तैनात किया गया। यह दोनों ही पिछले 4 माह से प्रतीक्षारत चल रहे थे।
हादसा ! ट्रक से टकराते ही बस के उड़े परखच्चे, छह यात्रियों की मौत
बीती रात हुआ था 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
बता दें कि यूपी सरकार की ओर से लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है पिछले कुछ दिनों में लगातार आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए इसमें पहले यूपी शासन ने 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया इसके बाद आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज को नए कमिश्नर भी मिले वहीं गौतम बुध नगर वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को भी बदल दिया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय युक्त से वापस आने के बाद अब प्रतीक्षारत चल रहे आईजी अजय मिश्रा को भी पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं गृह विभाग के सचिव के पद पर तैनात रहे आयोजित बाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई थी उन्हें आईजी लखनऊ रेंज बनाया गया था आगरा के आईजी डॉ सत्येंद्र सिंह प्रयागराज की आईजी रमित शर्मा गाजियाबाद के आईजी अजय मिश्रा व गौतम बुध नगर में आईजी लक्ष्मी सिंह पुलिस आयुक्त बनाई गई है जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन बनाए गए।