बिहार के किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर प्रशासन सख्त, बीएसएफ के जवान हुए अलर्ट
किशनगंज : बांग्लादेश और नेपाल से लगे हुए बिहार(BIHAR) का किशनगंज(Kishanganj) और आसपास का सीमावर्ती क्षेत्र इस समय घुसपैठियों की घटनाए सामने आ रही है। बीत एक – दो हफ्तों से इस इलाके में सीमा पर तैनात बीएसएफ(B S f) जवान द्वारा घुसपैठियों को पकड़ा जाता है। दरअसल, इस इलाके के स्थानीय राष्ट्रीय स्तर तक घुसपैठ को लेकर यह इलाका हर किसी के नजर पर रहता है। सीमावर्ती क्षेत्र से घुसपैठ पर रोक और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कई खुफिया एजेंसी भी सर्तकता बरतती है। इसके बावजूद इस सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोग घुसपैठियों के मददगार के रूप में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- गंगा दशहरा पर करें ये उपाय, हर परेशानी से निजात दिलाएगा ये ज्योतिषीय उपाय
बीएसएफ के जवान रख रहे निगरानी
इन मामलों में ख़ास तौर पर बांग्लादेश(Bangladesh) से घुसे घुसपैठियों की पैसों के बदले सीमा पार करने में मदद की जा रही है। मददगार के रूप में सक्रिय ऐसे लोगों से संपर्क कर घुसपैठिए रूपये की लालच देकर अपनी मंशा पूरी कर निश्चित ठिकाने तक पहुंचते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व एक ऐसे घुसपैठिए और मददगार को बीएसएफ जवानो ने धर दबोचा था । सीमा क्षेत्र में रह रहे ऐसे लोग घुसपैठियों एवं तस्करों की मदद से कमाई भी करते हैं। इस संबंध में बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि, ”सीमा पर चौकसी बरती जाती है। किसी तरह सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को स्थानीय दलाल सहयोग करते हैं। राष्ट्रविरोधी काम करने वाले ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। इसमें सीमावर्ती क्षेत्र के गांव के आलावा आसपास के लोग होते हैं, ऐसे लोगों की निगरानी की जाती है।”