यूरोप में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों पर प्रशासन सख्त, होगी ये कार्यवाही
यूरोप । यूरोप के ऑस्ट्रिया में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों को लेकर प्रशासन काफी सख्त रुख अपनाने वाला है। यहाँ वैक्सीनेशन न कराने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान वैक्सीनेशन न करवाने वाले पर लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसके साथ ही उनकी सारी सुविधाएं भी बंद कर दी जाएंगी। जब तक कि वे वैक्सीनेशन नहीं करवाते।
वैक्सीनेशन न करवाने वालों पर लगेगा लॉकडाउन
ऑास्ट्रिया जो व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके है, वे रेस्टोरेंट भी जा पाएंगे, होटल में भी रहेंगे और उन्हें ज्यादा सुविधाएं भी मिलती रहेंगी। वही जिन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन लोगों को अपने ही घरों में कैद रहना पड़ेगा। ऐसे व्यक्तियों को मात्र आवश्यक सामान लाने और डॉक्टर से मिलने की इजाजत ही दी जाएगी।
वैक्सीनेशन न करने वालो पर प्रशासन सख्त
यूरोप के ऑस्ट्रिया में लगभग 65 फिसदी व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके है । देश में बच्चों की वैक्सीन को लेकर भी तेजी से कार्य हो रहा है। देश मे कोरोना से बचाव को लेकर अथक प्रयास किये जा रहे है, जिसकी वजह से टीकाकरण को लेकर अब ट्रेंड को बदलने की तैयारी है। वैक्सीनेशन न करवाने वालों पर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा करने वाला ऑस्ट्रिया पहला देश है, जिसने ये गाइडलाइन जारी किया है।