![](/wp-content/uploads/2022/05/d0a8bb4e-8cf3-458f-8ff8-2c7567ab4503-719x470.jpg)
कुदरा थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान , दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर
कुदरा : बिहार(bihar) के कुदरा थाना क्षेत्र(Kudra police station) के कैथिया गांव में बीते सोमवार को अंचलाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व के चलते प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण अभियान(encroachment drive) चलाया गया. इस अभियान के चलते अतिक्रमणकारियों के करीब एक दर्जन घरों पर बुलडोजर चलाया गया. जिन घरों में कच्चा व पक्का दोनों तरह के मकान शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैथिया गांव के अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी कुदरा के कार्यालय में पूर्व से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़े :- मुजफ्फरनगर: फिर धरने पर बैठे राकेश टिकैत, जानें पूरा मामला…
अंचलाधिकारी के द्वारा पिछले महीने अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन दिया गया था तथा अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया था। उसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कुदरा के अंचलाधिकारी को वरीय दंडाधिकारी तथा अंचल निरीक्षक को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
ये भी पढ़े :- राजद सुप्रीमो लालू की मौत की समाचारों का पार्टी ने किया खंडन, कही ये बात ….
अंचलधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए विधि सम्मत तरीके से अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाते वक्त आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही वहीं जिन लोगों का मकान पूछ रहा था उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी कई महिलाएं तो रो भी रही थीं।”