उत्तराखंड में प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट, केदारनाथ में बदल सकते है मौसम के हालत
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा शुरू हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने केदारनाथ में मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्से में मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है। जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़े :- आरटीओ कार्यालय के निरिक्षण के लिए पहुंचे सीएम धामी, तय समय पर दफ्तर न पहुंचने वाले कर्मचारी हुए सस्पेंड
चारधाम यात्रा पर अबतक 40 लोगों की हो चुकी मौत
मौसम विभाग की माने तो 20 मई तक रुद्रप्रयाग के साथ उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बिजली, हवाओं के साथ तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। बता दें कि चार धामों की यात्रा के दौरान अब तक 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है।
ये भी पढ़े :- कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
सभी जिलो के लिए जारी हुआ अलर्ट
आपको बता दे की, इस समय सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ यात्रा मार्ग पर है। जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पैदल मार्ग से यात्रा कर रहे है। जिस तरह पहाड़ों में बारिश के बाद भू-स्खलन का खतरा बढ़ जाता है। उसे देखते हुए प्रशासन जरुरी इंतजाम करने में जुट गया है। चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री उत्तरकाशी जिले, केदारनाथ रूद्रप्रयाग जिले और बद्रीनाथ चमोली जिले में आते हैं। सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी होने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।