India Rise Special
राजस्थान के करौली हिंसा के बाद प्रशासन ने बढ़ाया कर्फ्यू, 1100 लोग पाबंद
राजस्थान के करौली हिंसा के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। वहीं करीब 1100 लोगों को पाबंद भी किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कर्फ्यू मंगलवार तक बढ़ाया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले करौली में हिंसा तब हुई जब कुछ उपद्रवी तत्वों ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर गुजर रहे एक बाइक रैली पर पत्थर फेंका था।
यह बाइक रैली नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई थी। इस दौरान 40 लोग घायल हुए थे।
यहीं नहीं उपद्रवियों ने कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया था। जहां अबत तक पुलिस ने इस हिंसा में 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।