
3 अरब डॉलर तक बढ़ी अडानी की संपत्ति , शेयरों में उछाल
पिछले सप्ताह अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कारोबार के दौरान अडानी पोर्ट्स के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दें अडानी पोर्ट्स में यह बढ़त 7% तक देखी गयी। अडानी ग्रुप के ही अन्य शेयरों की बात करें तो पिछले सप्ताह में कई बार लोअर सर्किट्स को छूने वाले कई शेयर भी अपर सर्किट पर रुके। इन दिनों भारतीय शेयर बाजार निवेशकों को खूब आकर्षित कर रहा है। आपको बताते चलें अडाणी टोटल गैस, अडाणी पावर और अडाणी ट्रांसमिशन में आज 5 फीसद का अपर सर्किट लग गए। ग्रीन एनर्जी भी पिछले दिनों की मंडी से उबरता दिखा।
आपको बताते चलें की इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल शेयर डिपॉजिटरी द्वारा फार्मों के मालिकों के बारे में दी गयी अपर्याप्त जानकारी के कारण मॉरीशस में स्थितकई फंडों के खातों पर रोक लगा दी गयी थी। ब्लॉक हुए इन फार्मों की हिस्सेदारी अडानी कम्पनी में थी। यही वजह थी की अडानी ग्रुप के शेयर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।