
अभिनेत्री सारा अली खान किया चांद का दीदार, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खास जुड़ी रहती हैं। वे आए दिनों ऐसा जरूर कुछ ना कुछ शेयर करती हैं जिससे की दर्शक उनके दीवाने हो जाते हैं। सारा अली खान ने हाल ही में एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की सारा चांद का दीदार करती दिखाई दे रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है की सारा अली खान नाइट सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है। वे अपने घर की छत पर बैठ चांद का दीदार कर रही हैं। तस्वीर में दिख रहा ये फुल मून वाकई में काफी खूबसूरत है। वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बात है सारा इतनी शांत, तो दूसरे फैन ने लिखा सिंपल गर्ल।
काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार ‘अतरंगी रे’ फिल्म में देखा गया था, इस फिल्म में उनका अंदाज किसी देखने लायक था। फिल्म में उनके डायलॉग और अभिनय की लोगों ने जमकर सराहना की थी। वहीं आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वे अब विक्की कौशल के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रही हैं।