राजस्थान में मस्ती करती नजर आई अभिनेत्री जाह्नवी कपूर , फैंस बोले- भुक्कड़…
जाह्नवी कपूर इन दिनों पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रही हैं। इंडस्ट्री में ‘धड़क’ फिल्म से डेब्यू करने के बाद वे फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। जाह्नवी अपने ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर कर इन दिनों हेडलाइंस बनने का एक भी मौना नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन फिल्हाल तो उनकी लेटेस्ट राजस्थान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रही हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में जाह्नवी कपूर राजस्थान गई हुई थीं। जहां वे लगभग 40 घंटे रुकीं। इतना ही नहीं इस कम टाइम में भी उन्होंने जमकर मस्ती की। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जहां वे फोर्ट के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। इससे साथ ही उन्होंने अपने खानें की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जाह्नवी की इस तस्वीर को देख उनके फैंस उन्हें भुक्कड़ पुकार रहे हैं। बता दें कि इस पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
काम की बात करें तो पिछली बार जाह्नवी कपूर को ‘रूही’ फिल्म में देखा गया था। इसके अलावा वे फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल भी अहम किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म को करण जौहर द्वार डायरेक्ट किया जा रहा है।