अभिनेत्री फारुख जाफरी का निधन, आखिरी बार फ़िल्म “गुलाबो सिताबो”में अमिताभ के साथ आईं थी नज़र
मुंबई। साल 2020 में आई फ़िल्म “गुलाबों सिताबो” के अभिनय से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री फारुख जाफरी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे बीते कुछ दिनों से फारुख लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में एडमिट थी।
सांस लेने में दिक्कत के चलते कराया गया था भर्ती
अभिनेत्री फारुख जाफरी की पुत्री मेहरू जफर ने उनकी निधन की पुष्टि की है। मेहरू ने बताया कि उनकी मां की तबियत अक्टूबर से खराब चल रही थी । जिसके चलते उन्हें लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। लम्बे समय से बीमार रहने के बाद उन्होंने अपनी अंतिम सांस बीते शुक्रवार को ले थी। सांस लेने की दिक्कत के चलते उन्हें महीने की 4 तारीख को भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की शाम तकरीबन 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली ।
अभिनेत्री के नाती ने लिखी इमोशनल पोस्ट
अभिनेत्री फारुख जाफरी के निधन के बाद उनके परिवार में दुःख की लहर दौड़ गयी है। जिसको बयां करते हुए अभिनेत्री के नाती शाज ने दुःखद पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी नानी और स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम लखनऊ में निधन हो गया.’
1981 में रखा बड़े पर्दे में कदम
अभिनेत्री के कैरियर की बात करें तो फारुख जफर ने 1963 में लखनऊ विविध भारती में रेडियो एनाउंसर्स का काम करती थी। साल 1981 में फिल्म ‘उमराव जान’ के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर अपना कदम रखा। अभिनेत्री जाफरी आमिर खान की फिल्म ‘पीपली लाइव’ और शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस’ में भी नजर आई थी। इसके साथ ही ‘सुल्तान’ और अन्तिम बार ‘गुलाबो सिताबो’ में फातिमा बेगम उनके यादगार किरदार अदा किया था।इस फ़िल्म में वे अमिताभ बच्चन की पत्नी रोल निभा रही थी।