
पुष्पा गर्ल रश्मिका मंदाना की अदाओं ने किया फैन्स के दिल पर किया कब्जा
पुष्पा गर्ल साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता है। रश्मिका मंदाना की एक स्माईल ही उनके फैंस के लिए बहुत होती है। रश्मिका मंदाना की एंक्टिंग और वो खुद इतनी कमाल की हैं कि उन्हें किसी दूसरे पहचान की जरुरत नहीं है। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट इतनी तगड़ी है।
बता दें, रश्मिका ने नीली कढ़ाईदार साड़ी के साथ स्लीवकट मैचिंग ब्लाउज को पहनकर तस्वीरों के जरिये अपने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। तस्वीरों में रश्मिका अपनी अदाओं को बिखरते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बाल पर काम करने के साथ झुमके भी डाले हैं जो उनकी खुबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
रश्मिका मंदाना की तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके एक फैन ने लिखा है कि, मिलावट है तुम्हारे इश्क़ में इत्र और शराब की, इसीलिए तो कभी महक जाते हैं और कभी बहक जाते हैं…! इसी तरह दूसरे फैन ने लिखते हुए कहा कि, ‘आप मेरी खुशियों की वजह हो’!
जानकारी के मुताबिक, रश्मिका पुष्पा 2 में भी नजर आ सकती हैं और एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचा सकती हैं और अपने फैंस का दिल जीत सकती हैं। यही नहीं रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने को तैयार बैठी हैं।