
वेकेशन पर जमकर मस्ती करती नजर आई अभिनेत्री अनन्या पांडे, फैन ने कहा – “सो कूल”
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिनों किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। वहीं फैंस भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म गहराइयां लोगों को पसंद आई। वहीं अब उनका जलवा अब सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है। हाल ही में अनन्या पांडे ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं। जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
अनन्या पांडे ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता ही की उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने आर्मी प्रिंट की जैगिंग पहनी है। अनन्या खुले बालों में पहाड़ों का मजा लेती दिख रही हैं। कभी वे हवा में लहराते अपने बालों को समेट रही हैं तो कभी वे पोज देती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को देख एक फैन ने लिखा क्या बात है वेकेशन का फुल मजा। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा सो कूल।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे अब अपने अगले प्रोजेक्ट लाइगर को लेकर बिजी चल रही हैं। अनन्या को आखिरी बार फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था। लोगों को फिल्म में अनन्या का किरदार बेहद पसंद आया।