फैमिली कोर्ट बाहर निकलते नजर आए अभिनेता सोहेल खान और सीमा खान, क्या शादी के 24 सालों बाद लेने वाले है तलाक …
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan )और सीमा खान( Seema Khan )अब अलग होने जा रहे हैं। अभिनेता सोहेल खान पत्नी सीमा खान से तलाक(divorce ) लेने जा रहे हैं। शादी के 24 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। सोहेल और सीमा खान को आज (शुक्रवार) को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रही है। फिलहाल अभी तक दोनों की ओर से किसी तरह की अधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भी खबर आई थी की सोहेल खान पत्नी सीमा से तलाक लेने वाले हैं। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है यह वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़े :- ऑफ़ एयर होने जा रहा “द कपिल शर्मा शो”, जानिए अब कौन सा कॉमेडी शो लेने वाला है इसकी जगह ?
फैमिली कोर्ट से बाहर आते नजर आए सोहेल खान और सीमा सचदेव
फैमिली कोर्ट(family court) के एक सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, “सोहेल खान और सीमा सचदेव आज कोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है. दोनों एक-दूसरे के प्रति दोस्ताना थे.” सीमा और सोहेल ने अभी तक अपने तलाक पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि वो पिछले काफी समय से अलग रह रहे हैं.
ये भी पढ़े :- हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी मूवी
साल 1998 में हुई थी सोहेल खान और सीमा सचदेव शादी
सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी की थी और दो बच्चों निर्वाण और योहन के माता-पिता हैं. 2017 में ही ऐसी खबरें थीं कि कपल तलाक लेने की ओर बढ़ रही हैं. शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में सीमा और सोहेल को अलग-अलग रहते हुए देखा गया और उनके बच्चे दोनों घरों के बीच चक्कर काट रहे थे.