अभिनेता सुनील शेट्टी ने दी महेश बाबु के बयान पर प्रतिक्रिया, बोले – “बाप हमेशा बाप ही रहेगा”
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी(actor suniel shetty) से हाल ही में साउथ वर्सेस बॉलीवुड (south vs bollywood) को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा कि “बाप तो हमेशा बाप ही रहेगा”। उनसे ये सवाल साउथ सुपरस्टार महेश बाबू(Mahesh babu) के हालिया बयान को लेकर किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि “बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है।”
ये भी पढ़े :- शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के सेट से सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, फैंस बोले – वीर-ज़ारा…
महेश बाबू के इस बयान पर काफी सेलिब्रिटीज अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बॉलीवुड वर्सेज साउथ इंडस्ट्री का सीन सोशल मीडिया पर क्रिएट किया गया है। आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भाषा मैटर नहीं करती, कंटेंट मैटर करता है। मैं साउथ से हूं, लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है तो मैं मुंबईकर कहलाना पसंद करता हूं।”
ये भी पढ़े :- कान फिल्म महोत्सव में पहुंचेगी ये बॉलीवुड हस्तियां, देखिए पूरी लिस्ट
उन्होंने आगे कहा,“आज के दौर में ऑडियंस ये डिसीजन ले रही है कि कौन सी फिल्म उन्हें देखनी है और कौन सी नहीं देखनी है। हमारी प्रॉब्लम ये है कि हम ऑडियन्स को भूल चुके हैं। सिनेमा हो या ओटीटी, बाप, बाप रहेगा बाकी के फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स रहेंगे। बॉलीवुड तो हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा। आज के समय में कंटेंट ही किंग है।”