“द लेडी किलर” की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुँचे अभिनेता अर्जुन कपूर, जानिए कब तक चलेगा शूट?
नैनीताल : हिंदी फिल्म सिनेमा के अभिनेता अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”द लेडी किलर”(“The Lady Killer”) की शूटिंग में बिजी है. इसको लेकर अभिनेता और अभिनेत्री बीती सोमवार की रात को उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला नैनीताल पहुंचे है. नैनीताल में 40 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर होने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक अजय बहल(Ajay Behl) की फिल्म द लेडी किलर में मुख्य अभिनेता के रूप में अर्जुन कपूर और अभिनेत्री के रूप में भूमि पेडनेकर हैं। इस पूरी फिल्म की शूटिंग मनाली में चल रही थी, वहीं से फ़िल्म यूनिट नैनीताल आई है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में अबतक इतने तीर्थयात्रियों की हुई मौत, जानिए क्या इस तरह की घटनाओं की वजह ?
कैमिस्ट के किरदार में नजर आएगे अभिनेता अर्जुन कपूर
फ़िल्म “द लेडी किलर” में अभिनेता अर्जुन कपूर एक केमिस्ट के किरदार में नजर आने वाले है। जिसके लिए नैनीताल के मल्लीताल ज़ूम लैंड में एक पुरानी दुकान को मेडिकल की दुकान के रूप में तैयार किया गया है और इसके पूरी तैयारियां की जा चुकी है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर द इंप्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी है, असिस्टेंट लाइन के रूप में पुलकित काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- अवैध खनन को रोकने को लेकर उत्तराखंड सरकार ने उठाया ये कदम, आरोपियों पर होगी ये कार्यवाही
कोविड के बाद नैनीताल में यह पहली फिल्म की शूटिंग है
पुलकित ने बताया कि, “निर्देशक अजय बहल को नैनीताल की वादियां काफी पसंद है, इससे पहले नैनीताल में ब्लड फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं। देर शाम नैनीताल के प्रसिद्ध होटल मनु महारानी होटल स्टार पहुंच गए हैं।मनु महारानी के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि दोनों के आतिथ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस पूरी फिल्म की शूटिंग नैनीताल के अयारपाटा, बलरामपुर हाउस स्नो व्यू सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। कोविड काल के बाद नैनीताल में बॉलीवुड की यह पहली फ़िल्म की शूटिंग हो रही है।”