India Rise Special
फ़िल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता अमिताभ बच्चन
डोईवाला। आज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फ़िल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे है। हरिद्वार में 26 मार्च से शूटिंग की शुरुआत की जाएगी, जो कि अप्रैल तक चलेगीं । उत्तराखंड में शूट की जा रही बिग बी की आगामी फिल्म का नाम गुड बॉय बताया जा रहा है। इस फ़िल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में है। उनके साथ इस फ़िल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है।
ऋषिकेश में 26 से 27 तक शूटिंग होने के बाद, हरिद्वार में शूटिंग की जाएगी। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन विशेष चार्टड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाईं। भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया।