TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का एक्शन, स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तबादलों पर रिपोर्ट तलब की है। सीएम ने दो दिनों के अंदर तबादलों पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए डॉक्टरों के तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सवाल उठाए थे। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रकाश को पत्र लिखकर सवाल उठाए थे।
अब मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तबादलों पर रिपोर्ट तलब की है। सीएम ने दो दिनों के अंदर तबादलों पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और ACS होम अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने का ज़िम्मा दिया है।