
TrendingUttar Pradesh
हादसा ! बरेली में ट्रक और कार की भिड़ंत,पांच लोगों की मौत
नैनीताल के कोतवाली इलाके के रहने वाले पांच यात्री कार से हरदोई जा रहे थे
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नैनीताल के कोतवाली इलाके के रहने वाले पांच यात्री कार से हरदोई जा रहे थे। इज्जतनगर इलाके में नेशनल हाइवे पर लालपुर चौराहे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचाना उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के थाना कोतवाली के रहने वाले मो0 सगीर, मुजम्मिल, मो0 ताहिर, इमरान और मो0 फरीद के रूप में हुई है। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा गया है।