
TrendingUttar Pradesh
हादसा! रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत
ट्रैक्टर खाई में पलटा और ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यूपी के पीलीभीत जनपद में पीलीभीत शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस ने चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली टक्कर मार दी। बही ट्रैक्टर खाई में पलटा और ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस और राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से युवक को निकाला गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी युवक सूरज पुत्र श्रीपाल उम्र 20 बर्ष आज अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर चीनी मिल जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली चीनी मिल टोकन गेट के पास पहुंचा तभी शाहजहांपुर से आ रही शाहजहांपुर रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर खाई में पलट गया। और ट्रैक्टर चालक सूरज ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व राहगीर व पुलिस की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से सूरज को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने ट्रैक्टर चालक सूरज को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बही अब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।