आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रेलर से टकराई कार्य, तीन लोगों की मौत कई घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक ऐसा हादसा हुआ
उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। एक्सप्रेस-वे पर हादसा जोगीकोट गांव के सामने हुआ | जहाँ तेज रफ्तार से चल रही कार आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे से जा टकराई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ है। हाईवे पर तैनात यूपीडा कर्मी व पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर एक्सप्रेस वे पर यातायात सामान्य कराया। अभी तक कार सवारों की पहचान नहीं हो सकी।
आपको बता दें कि चार अन्य लोग भी घायल हो गए हैं |वहीं यूपी ड की टीम गंभीर हालत में सभी को बांगरमऊ सीएससी लेकर पहुंची जहां तीन युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि कार चालक की हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। हादसे में मरने वालों और घायल की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं पुलिस कार नंबर के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है |