मुरैना में दबिश देने जा रही अलीगढ़ पुलिस टीम के साथ बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, एक ट्रक ने पुलिस टीम की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में इगलास थाने में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और सिपाही पवन कुमार समेत ड्राइवर की भी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/once-again-bjp-waved-the-flag-of-victory-read-news/
अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, चोरी के एक मामले में पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश के मुरैना जा रही थी। सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार पूरी टीम को लीड कर रहे थे।
कार को बेसवा किला का रहने वाला एक युवक चला रहा था तड़के बुधवार आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर गयी , एसपी ग्रामीण शुभम पटेल बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है, चारो पुलिस कर्मी की उसी वक्त मौत हो गयी।