बाराबंकी में हादसा, रोडवेज बस खाई में गिरी, 2 की मौत, कई यात्री घायल
यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ। बस चालक तेज रफ्तार में दूसरे वाहन को
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि बाराबंकी के घाघरा पुल के पास एक रोडवेज पलट गई। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और हादसे में 4 यात्री दब गए। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ। बस में 40 यात्री सवार थे जिनमें 18 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है वहीं इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्रियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ। बस चालक तेज रफ्तार में दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था जिसके चलते हैं कैसरबाग डिपो कि बस खाई में जा गिरी। उत्तर प्रदेश परिवहन सेवा की बस गोरखपुर से लखनऊ आ रही थी इसी बीच बाराबंकी ग्राम नगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट क्रॉसिंग के पास है हादसे के शिकार हो गए। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया वहीं लगातार बचाव कार्य जारी है।