
बाराबंकी : आज गणेश महोत्सव के मूर्ति विसर्जन के आखिरी दिन राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान यहां 5 लोग कल्याणी नदी में डूब गए इनके डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचो की तलाश शुरू की तो एक महिला का शव प्राप्त हुआ है और अभी बाकी लोग लापता है।
बताया जा रहा है कि यह मामला बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के सहादतगंज गांव का है यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 लोग नदी में डूब गए जिसमें एक महिला समेत चार पुरुष शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है इस दौरान पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक महिला का शव बरामद किया है और चालू अभी लापता है। कहना है कि कल्याणी नदी में पानी का बहुत तेज होने के चलते हैं उन्हें शो ढूंढने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक सहादत गंज कस्बा के रहने वाले नारायण पांडे, हरिश्चंद्र, निलेश पटवा मुन्नी पटवा धर्मेंद्र कश्यप और सूरज पटवा शामिल है।
बाराबंकी एप्स एसपी यमुना प्रसाद के मुताबिक गणेश महोत्सव के दौरान एक परिवार ने मूर्त स्थापित की थी उसी को विसर्जित करने लोग यहां आए थे। इस दौरान एक व्यक्ति डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में चारों लोग धीरे-धीरे डूबते चले गए और अंततः सभी लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई।