हादसा: मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट बदला
मथुरा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है
आगरा: उत्तर प्रदेश में जारी घने कोहरे के बीच मथुरा जिले में शुक्रवार देर रात मथुरा दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के डेढ़ दर्जन के करीब डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली से आगरा आ रही थी। ये हादसा हो जाने के कारण मथुरा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे पर पहुंची रेलवे की टीम टैक्सी डिब्बों को हटाने का काम कर रही है। हालांकि कोहरे के कारण रेलवे कर्मचारियों को थोड़ी परेशानी उत्पन्न हो रही है। लेकिन रेलवे के कर्मचारी किसी तरह परियों से ट्रेन के डिब्बे हटा रहे हैं। वही ट्रेन के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी बड़ी क्रेन मशीन लगी हुई है। बता दें कि हादसे हो जाने के बाद मुंबई से आने वाली राजधानी शताब्दी सप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया कि की मालगाड़ी वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही थी। तभी अचानक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन पर पलट गया जिससे 3 लाइन बाधित हो गई।