
रायबरेली में ABVP के 62वें प्रांत अधिवेशन का विधिवत समापन, छात्र – छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रायबरेली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP )के 62 वें प्रान्त अधिवेशन पर रायबरेली के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय भव्य कार्य का आयोजन किया गया था। रविवार को जिसका विधिवत समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के 25 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के साथ वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया । इसके साथ ही अधिवेशन में अवध प्रांत की सत्र 2022- 23 के लिए कार्यकरणी की भी घोषणा की गई ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला मंच के कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । यह मंच कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को एक मंच प्रदान करने का कार्य करता है, उनके मध्य राष्ट्रवाद की अलख जगाने का कार्य करता है । इसके द्वारा कलाकारों में छुपी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता है । सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत प्रमुख डॉक्टर संजीव किशोर गौतम लखनऊ विश्वविद्यालय प्रांत सह प्रमुख डॉ सुनीता शर्मा, डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय(Dr. Shakuntala Mishra University) एवं प्रांत संयोजक के रूप में अभिनव दीप को चुना गया।