हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों का धरना प्रदर्शन, उठाई ये मांग
उत्तराखंड। एबीवीपी के छात्रों ने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में गुस्साए छात्रों ने आज धरना प्रदर्शन की शुरुआत की है। बीते शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने पर आज सीओ सिटी को हटाने की मांग पर उतरे है।
दरअसल, बीते शुक्रवार को स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा से छूटे छात्रों के एडमिशन को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्श न किया था। कॉलेज परिसर में लगभग 8 घण्टों तक अराजकता का माहौल रहा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जबर्दस्ती प्रवेश प्रक्रिया जबरन बंद करवा दिया , इसके साथ ही कॉलेज के दफ्तर और कक्षाएं बंद करवा दीं, परीक्षा विभाग में तोड़फोड़ भी की थी।
वही प्रदर्शन कर रहे छात्रों मे दो छात्रों ने डीजल लेकर आत्महत्या का भी प्रयास किया है। जिससे कालेज परिसर में हड़कंप मच गया। वही एक और छात्र ने जहर खाने का भी प्रयास किया। इससे परेशान होकर प्रिंसिपल ने छात्रों पर पुलिस से लाठीचार्ज करवा कर कॉलेज परिसर से खदेड़ा तो छात्र कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।
इतना ही नहीं गुस्साए छात्रों ने सीओ की गाड़ी को कॉलेज परिसर में आने से रोक दिया। छात्रनेताओं पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। छात्रों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस की लाठियों से एक दर्जन से अधिक छात्र चोटिल हो गए। एक छात्र गौरव सम्मल को उसके साथियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य को कक्ष में ही बंधक बना दिया और तीन घंटे बाद शाम पांच बजे मुक्त किया।