“अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे”- अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस और सेलेब्स भी अभिषेक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। जब फैंस इतनी तारीफ कर रहे हैं तो पिता का तो तारीफ करना बनता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अभिषेक की दसंवी फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अमिताभ बच्चन अभिषेक की तारीफ करने से अपने आप को रोक ही नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे लिखते हैं-‘मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तराधिकारी नहीं होंगे… जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया’।
आपको बता दें कि फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा यामी गौतम अहम किरदार में नजर आएंगी। कभी वे उनकी मदद करती दिखेंगी तो कभी सख्त व्यवाहर देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म से आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे।